पुनर्गठित ‘‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना‘‘का हुआ शुभारंभ
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

पुनर्गठित ‘‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना‘‘ का आज दिनांक 04.10.2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत् बिहार राज्य के स्नातक उर्त्तीण (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से) 20 से 25 आयु वर्ग के युवा/युवतियों को प्रतिमाह 1000 (एक हजार) रूपये स्वयं सहायता भत्ता राशि 02 (दो) वर्ष तक देने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। बिहार राज्य के 20 से 25 आयु वर्ग के वैसे युवा/युवतियाँ जो स्नातक उर्त्तीणोंपरान्त आगे अध्ययनरत् नहीं हो तथा रोजगार की तलाश कर रहें हो, को इस योजना से लाभान्वित करते हुये उनके रोजगार तलाशने में उत्त्पन्न आर्थिक कठिनाईयों को दूर करने में मददगार साबित होगी एवं साथ ही इस योजना से लाभान्वित आवेदकों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत् प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे स्वरोजगार स्थापन में मददगार होगी। बिहार राज्य के स्नातक उर्त्तीण आवेदक इस योजना से न केवल आर्थिक सहयोग प्राप्त कर करेंगे, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ा सकेंगे।
माननीय प्राधनमंत्री, भारत सरकार द्वारा इस योजना का डिजिटल शुभारंभ नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह-2025 के दरम्यान किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पटना में आयोजित समारोह में इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के कई केन्द्रीय मंत्री, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तथा बिहार सरकार के कई मंत्री डिजिटली कनेक्ट रहे।
गोपालगंज समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त, गोपालगंज, अपर समाहर्त्ता, विषेष कार्य पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र एवं जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के कर्मी के साथ साथ इस योजना के कई लाभुक शामिल रहे।












