छपरा शहर में शांति व सुरक्षा के प्रति सजग रैपिड एक्शन फोर्स
छपरा सारण जिले के गड़खा थाना परिसर में आज 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा शांति समिति के सदस्यों, समाजसेवियों एवं पंचायतों के बुद्धिजीवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करने और जनजागरूकता अभियान के तहत किया गया। बैठक का नेतृत्व रैपिड एक्शन फोर्स के श्री पुनीत कुमार भारद्वाज (डिप्टी कमाण्डेन्ट) एवं निरीक्षक प्रभात कुमार पंकज ने गड़खा थाना प्रभारी के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर जिले के गणमान्य सदस्य, शांति समिति और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जन-जागरूकता बैठक के उपरांत रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा गड़खा थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों (गरखा बसंत रोड, गरखा चिरांद रोड, खोदाई बाग रोड, छपरा रोड, अख्तियारपुर चौक, हकमा मोड़) में फ्लैग मार्च निकाला गया और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ा संदेश दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री पुनीत कुमार भारद्वाज ने रैपिड एक्शन फोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि-
रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ की एक विशेष इकाई है, जिसे दंगों, भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था से जुड़ी गंभीर परिस्थितियों से निपटने के लिए गठित एवं तैनात किया गया है। यह एक ‘शून्य प्रतिक्रिया बल’ (जीरो रिस्पान्स फोर्स) है, जिसका अर्थ है कि संकट की स्थिति में यह तुरंत मौके पर पहुंचकर जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करती है। रैपिड एक्शन फोर्स संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN Peace Mission) में भी सक्रिय भूमिका निभाती है, साथ ही यह महिला कर्मियों से भी सुसज्जित है, ताकि महिला प्रदर्शनकारियों से संवेदनशील एवं प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा पूर्व में भी कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम किए गए हैं और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों के बीच बल के प्रति विश्वास बढ़ाना और रैपिड एक्शन फोर्स की जिम्मेदारियों से जनता को अवगत कराना है।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











