रेल पुलिस ने 40 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी:किशनगंज में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध से 200 ग्राम से अधिक जब्त, एक तस्कर हुआ गिरफ्तार
किशनगंज में रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक बड़ी कारवाई की है। जहां एक संदिग्ध व्यक्ति से 200 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की है। जब्त की गई ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है।यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1A पर RPF और GRP द्वारा संयुक्त जांच के दौरान की गई। पुलिस को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से मादक पदार्थ बरामद हुई है। जिसकी कुल मात्रा 200.95 ग्राम ब्राउन शुगर मापी गई है अंचल अधिकारी की उपस्थिति में बरामद सामग्री जब्त बरामद सामग्री को किशनगंज के अंचल अधिकारी की उपस्थिति में जब्त कर लिया गया। इस संबंध में GRP किशनगंज ने NDPS अधिनियम की धारा 08(सी)/21(बी) के तहत मामला संख्या 50/2025 दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है। रेलवे अधिकारी का बयान – मामले पर RPF IC हृदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पकड़े गए तस्कर की पहचान तापस कुमार सरकार के रूप ने हुई है। जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी निवासी के रूप में हुई है। जहां गुरुवार सुबह रेल पुलिस ने उक्त तस्कर को जीआरपी को सौंप दिया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी हैं।












