दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई, लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान
दरभंगा, 13 दिसंबर 2025 – दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बहेड़ा थाना में जनसुनवाई का आयोजन किया, जहां उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान, उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के अंदर किया जाएगा ।
जनसुनवाई के मुख्य बिंदु
- वरीय पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
- प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया।
- जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है।
- यह प्रक्रिया नागरिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगी।












