प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक—10—12—2025
बथनाहा प्रखंड के राज्यकीकृत उच्च विद्यालय बथनाहा में जनता का दरबार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बथनाहा में आयोजित जनता के दरबार कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे।जनता के दरबार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन के साथ कई स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जनता के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रखंड स्तरीय आपूर्ति कार्यालय के कार्य शैली पर प्रश्न उठाते हुए गंभीर शिकायत किया गया। राशन कार्ड बनाने में विलंब,खाद्यान्न की उपलब्धता निर्धारित मात्रा से कम इत्यादि से संबंधित शिकायत की गई। जिलाधिकारी द्वारा बथनाहा के एम ओ के कार्य की जांच कराने का निर्देश दिया गया। जांचोपरांत उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि एस एफ सी से अगर घटिया अनाज सप्लाई की शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी तत्काल सूचना दें ताकि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
जनता दरबार में पीएचईडी विभाग से संबंधित नल जल योजना के द्वारा शुद्ध पेय जल की अनुपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी से आम जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई। जिलाधिकारी द्वारा कनीय अभियंता को शुद्ध पेय जल की उपलब्धता की दिशा में प्रभावी कार्य करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दियाकि छूटे हुए सभी टोलों में जलापूर्ति का कार्य कराने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाए।
जनता के दरबार कार्यक्रम में शौचालय का बकाया राशि की शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर जिलाधिकारी ने प्रखंड समन्वयक जिला जल स्वच्छता समिति को चेतावनी देते हुए कहा कि संबंधित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करना सुनिश्चित करें। डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के तहत सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता कर्मियों के भुगतान के बारे में भी निर्देश दिया गया। मनरेगा कार्य से संबंधित प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने चिन्हित पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्य का जांच कराने का भी निर्देश दिया। जनता के दरबार कार्यक्रम में शौचालय भुगतान ,पेयजल समस्या, सड़क अतिक्रमण, एंबुलेंस उपलब्धता, श्रम कार्ड,फसल क्षति अनुदान,विद्युत पोल की अनुपलब्धता,सोलर स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, परिमार्जन/दाखिल खारिज की स्थिति,मुख्य०मंत्री महिला रोजगार योजना के लंबित मामले, राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, सड़क निर्माण में लापरवाही, पंचायत भवनों में कर्मियों की अनुपस्थिति, स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक की कमी, भूमि विवाद, नल–जल योजनाओं एवं सरकारी योजनाओं हेतु भूमि उपलब्धता, जैसी विभिन्न समस्याएं रखीं।
इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को गंभीरता से सुनकर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी आवेदन को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
साथ ही, श्रम कार्ड, खाद्यान्न की उपलब्धता, अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के सुधार हेतु भी निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा द्वारा विभिन्न पंचायतों में अधिष्ठापित सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से संबंधित कई शिकायतें की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित एजेंसी के कार्यों की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से आरटीपीएस सेवाओं में सुधार का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यपालक सहायक, बीडीओ, सीओ एवं बीपीआरओ अपने-अपने स्तर से सतत मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने स्पष्ट कहा—
“आरटीपीएस सेवाओं में देरी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई तय है। जनता को समयबद्ध सेवा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
डीएम ने बीडीओ व बीपीआरओ को निर्देशित किया कि सभी पंचायत कार्यालयों में विभिन्न विभागों के कर्मियों की नियमित उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने मौके पर मौजूद राजस्व कर्मियों, कार्यपालक सहायकों और पंचायत सचिवों से उनकी उपस्थिति एवं कार्य निष्पादन की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि “लचर प्रदर्शन करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। जनता की सेवाओं में शिथिलता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।उनकी उपस्थित का नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश बीडीओ ,सीओ एवं बीपीआरओ को दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र सक्रिय और जवाबदेह बने। दायित्वों के निर्वहन में प्रतिबद्धता और पारदर्शिता स्पष्ट झलकनी चाहिए, तभी कौशल विकास, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति संभव है।
आज के कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी बथनाहा प्रखंड राहुल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,डीपीआरओ कमल सिंह, एल डीएम,जिला मत्स्य पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी, संबंधित अन्य पदाधिकारी,बीडीओ, सीओ, प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी ,स्थानीय जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।












