बेगूसराय में देह-व्यापार कराने वाले गिरोह का उद्भेदन, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के बखरी थानान्तर्गत दिनांक 02.12.25 की रात में मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं को अपहरण कर देह-व्यापार के लिए मजबूर कराने वाले गिरोह का उद्भेदन किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और 2 महिलाओं को मुक्त कराया है।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बेगूसराय जिले में देह-व्यापार के खिलाफ मुहिम को और भी मजबूती मिलेगी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
#बेगूसराय #देहव्यापार #पुलिसकड़ी #महिलामुक्ति












