ब्रेकिंग न्यूज बांदा-
बांदा-पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,25 हजार का इनाम घोषित किया था पुलिस ने,अभियुक्त के ऊपर दर्ज है एक दर्जन से अधिक मामले,इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कराया गया था भर्ती,जहाँ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हुआ था फरार,पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर चलाया था तलाशी अभियान,मेडिकल कालेज के पीछे घूमते हुये पकड़ा पुलिस ने,अपने आप को पुलिस से घिरा देख पुलिस टीम के ऊपर अवैध असलहे से किया फायर,जवाबी कार्यवाही अभियुक्त के पैर में लगी गोली,घायल अवस्था मे अभियुक्त को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,मामला शहर कोतवाली के अंर्तगत का।
*बाइट – मेविस टाक सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा से सनम की रिपोर्ट












