बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी गई…
प्रधानमंत्री के प्रति कांग्रेस और RJD की नफ़रत जग जाहिर है। राहुल गांधी और तेजस्वी द्वारा मंच से कई बार प्रधानमंत्री के लिए बदजुबानी की गई है। ऐसे में नीचता की हद तब पार हो गई जब दरभंगा में वोट चोरी यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री मोदी को माँ की गाली दी गई। ये घटना बहुत ही शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
इस यात्रा का असली मुद्दा यही है सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री को गाली देना —–?
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए की गई अभद्र भाषा बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह घटना न केवल प्रधानमंत्री मोदी के मां के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह पूरे देश के लिए भी एक शर्मनाक क्षण है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक गरीब माँ के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी और आज 140 करोड़ देशवासियों की सेवा पूरी तन मन से कर रहे हैं। उनकी माता जी के संस्कार और उनके जीवन के आदर्शों ने उन्हें एक सच्चे देशभक्त और दुनिया का लोकप्रियतम नेता बनाया है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नफरती और गाली-गलौज की भाषा का जवाब बिहार की जनता जरूर देगी। भारतीय सभ्यता, संस्कृति और परंपरा का सम्मान करने वाला व्यक्ति कभी भी ऐसे अभद्र भाषा का उपयोग नहीं कर सकता और न ही किसी को करने देगा।












