गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गोपालगंज में तैयारी बैठक आयोजित
गोपालगंज, 16 सितम्बर।
माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के आगामी गोपालगंज आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्देश दिया गया कि जिले के सभी विभाग अपने-अपने कार्यालय से संबंधित योजनाओं एवं उपलब्धियों का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी करेंगे, ताकि आम जनता को सरकार द्वारा चलायी जा रही विकासपरक एवं जनहितकारी योजनाओं की जानकारी सहज रूप से उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि स्टॉल आकर्षक, जानकारीपूर्ण और आमजन को लाभकारी जानकारी देने वाले हों। प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन तथा अन्य प्रमुख विभागों की उपलब्धियाँ प्रदर्शित की जाएंगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री निशांत विवेक, अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पांडेय, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री सादुल हसन खाँ, अपर समाहर्ता (पीजीआरओ) श्री रोहित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री अजय कुमार, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी।












