गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
दियारा क्षेत्रों में सघन छापेमारी की तैयारी
6 नवंबर को गोपालगंज की सभी छह विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
आचारसंहिता उल्लंघन और निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के मद्देनजर जिला प्रशासन सतर्क
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में गोपालगंज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गोपालगंज श्री अवधेश दीक्षित ने expenditure sensitive constituencies के अंतर्गत आने वाले नदी किनारे के दियारा क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं संभावित गतिविधियों की समीक्षा कर सघन गश्त और छापेमारी की रणनीति तैयार की है।
पुलिस अधीक्षक श्री दीक्षित ने जिले के सभी दियारा क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे दिन-रात लगातार गश्त करें, संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाएँ तथा किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी गतिविधि, अवैध शराब, शस्त्र, या धन वितरण जैसी कार्रवाइयों में संलिप्त व्यक्तियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक चेकपोस्ट, थाना क्षेत्र, और दियारा इलाकों में निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। विशेषकर नदी के रास्ते होने वाले आवागमन पर पुलिस एवं प्रशासनिक टीम की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान से पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करने वाले तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले के सभी expenditure sensitive क्षेत्रों में पुलिस एवं निगरानी दल सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन या चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध कार्य की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
गोपालगंज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो।












