पुलिस ने पूर्व जिला पार्षद पर एक और एफआईआर किया दर्ज
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
पूर्व जिला पार्षद शैलेन्द्र सिंह उर्फ रिंकू सिंह के ऊपर दर्ज एक एफआईआर की तहकीकात पूरी भी नहीं हो सकी कि एक दूसरी एफआईआर भी उनके ऊपर दर्ज हो गई है। इस बार उनके ऊपर थाना क्षेत्र के खलवां पंचायत के मुखिया अमित सिंह के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगाया है। खलवां मुखिया ने बताया कि दिनांक 31अगस्त 2025 को उन्होंने फेसबुक पर देखा कि पूर्व जिला पार्षद शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने उनके विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट डाला है तथा उसे अपने कई साथियों से साझा भी कराया है। उन्होंने कहा कि उक्त पोस्ट में उनके ऊपर निराधार एवं झूठे आरोप लगाए गए हैं, जिसका सीधा उद्देश्य मुखिया की सामाजिक व व्यक्तिगत को धूमिल करना तथा पंचायत की साख को नुकसान पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हरकत से उनकी मानहानि हुई है तथा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए उनके विरुद्ध अफवाह फैलाने और समाज में गलत संदेश देने का प्रयास किया गया है। इसको लेकर मुखिया ने पूर्व जिला पार्षद एवं उनके साथियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।











