शाहकुडं में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पलटी:5 पुलिसकर्मी घायल, अस्पताल में भर्ती; बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा
भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव स्थित जखबाबा स्थान के पास एक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें शाहकुंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।घायलों में अवर निरीक्षक शंकर यादव, पुलिस जवान अरविंद कुमार सिंह, मंगलम, सोनी कुमारी और संजीत कुमार शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड के चिकित्सा पदाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं।डीएसपी एवं विधि व्यवस्था नवनीत कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।सजौर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने पुष्टि की कि दुर्घटना में पुलिस गाड़ी को मामूली क्षति पहुंची है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वाहन को सड़क से हटाया गया।












