गोपालगंज :- विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शराब माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा। सिधवलिया थानाध्यक्ष सोमनाथ ने CAPF के साथ रामपुर और परसौनी में छापेमारी कर करीब 40 टीन (लगभग 700 लीटर) पाश को नष्ट किया। चुनाव से पहले अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी।