मुखिया पति हत्याकांड में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के चर्चित रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी मुखिया बेबी देवी के पति संजय पासवान की महावीरी मिले में हुई गत दिनों निर्मम हत्या के नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी राजाराम सिंह के पुत्र वीरेश कुमार सिंह बताए जाते है। गिरफ्तार वीरेश सिंह को बुधवार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने और मुखिया बेबी देवी के आवेदन पर गुरुवार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया। वहीं थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द हत्याकांड के सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।












