गोपालगंज :- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद! एसपी अवधेश दीक्षित ने आज बरौली थाना का किया निरीक्षण और चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की। आदर्श आचार संहिता के सख़्त अनुपालन को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। थाना क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और अधिक मजबूत करने के निर्देश। संवेदनशील बूथों व क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि चुनावी माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर होगी कड़ी कार्रवाई। चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था लगातार अपडेट की जा रही है।












