नौतन में वृद्धों व दिव्यांगों को मिले सहायक उपकरण, चार पंचायतों के लोग हुए लाभान्वित
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट


स्थानीय प्रखंड के भुलौनी मोड़ के समीप कैंप लगाकर प्रखंड के चार पंचायतों के वृद्धों, दिव्यांगो व विधवाओं को सहायक उपकरण दिए गए। जिन पंचायत के जरुरतमंदों को सहायक उपकरण दिए गए उनमें मुरारपट्टी, नौतन, अंगौता और गंभीरपुर शामिल हैं। बता दें कि सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन-सशक्तिकरण-विभाग (भारत सरकार) का एक मिनीरत्न उपक्रम के अंतर्गत राजश्री मानव सेवा संस्थान इकाई रोटी बैंक टीम बिहार के द्वारा राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत विभिन्न तरह के जरुरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए गए। इसके लिए 17 जून 2025 को पंचायत सरकार भवन पर लोगों से आवेदन लेकर उनका पंजीकरण किया गया। कैंप में पंजीकृत सभी लाभुकों का 18 अगस्त 2025 को नौतन प्रखंड मुख्यालय परिसर में जांच एसेसमेंट करवाया गया । जिन लाभुकों का जांच एसेसमेंट 18 अगस्त 2025 को संपन्न हो गया, उन लाभुकों को ही 29 सितंबर 2025 को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। उपलब्ध कराए गए उपकरणों में हियरिंग मशीन, कमोड शीट, ट्राईसाईकिल व छड़ी, स्पाइनल सपोर्ट (कमर में लगाने वाले बेल्ट) आदि शामिल हैं। इस मौके पर मुरारपट्टी मुखिया हवलदार अंसारी, एलिम्को से शुभम, आदर्श, आसरा डायरेक्टर धर्मेन्द्र पाण्डेय, राजेश, रितेश चौबे, प्रिंस चौबे, मनीष समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।












