नौतन में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
डीजे वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शशि रंजन ने की। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि जो किसी भी पूजा समिति के सदस्य ऑर्केस्ट्रा कराते या डीजे बजाते पाए जाएंगे, तो ऑर्केस्ट्रा व डीजे जब्त कर उनके संचालक के साथ-साथ पूजा समिति के सदस्यों के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शराबबंदी के समर्थन में सभी को एकजुटता दिखाने की भी अपील की। इसको लेकर शराबियों और शराब कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में शराबबंदी के नियम का उलंघन करने वाले किसी भी हाल में नहीं बख्से जाएंगे। मौके पर नौतन मुरारपट्टी मुखिया हवलदार अंसारी, संतोष यादव, बेबी देवी, पीएसआई धीरज कुमार, एसआई रितेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।











