पटना पुलिस ने जहानाबाद से एक नक्सली को पकड़ा:रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगी थी, मशीनों को किया था आग के हवाले
पटना पुलिस और एसटीएफ ने जहानाबाद से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साल 2019 में पालीगंज अनुमंडल में एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने और मशीनों को आग लगाने के मामले में हुई है,गिरफ्तार नक्सली की पहचान सुधीर यादव उर्फ क्रिमिनल उर्फ धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है। वह कई सालों से फरार चल रहा था। एसटीएफ और खीरीमोर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ा गया।मामला पटना के पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडियारा गांव का है। साल 2019 में नक्सली संगठनों ने एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक विवेक सिंह से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न मिलने पर नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन में लगी कई मशीनों को आग के हवाले कर दिया था। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद विवेक सिंह ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस तब से लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अब तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सुधीर यादव पर खीरीमोर और अन्य थानों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वह वांछित था।दूसरा मामला पटना के आईआईटी अमहारा थाना क्षेत्र का है, जहां ऑपरेशन जखीरा के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान राजेश्वर कुमार के रूप में, जो दौलतपुर गांव का रहने वाला है। इसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है।पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थाना की पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा के तहत दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा ,एक थर्नेट,10 जिंदा कारतूस, दो गोली का खोखा और 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रणधीर कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है।












