बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
🔹लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी — जिलाधिकारी
🔹रुन्नीसैदपुर के प्रेमनगर में जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के निमित संध्या चौपाल का आयोजन
♦️बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के अवसर पर जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के तत्वावधान में रुन्नीसैदपुर प्रखंड के प्रेमनगर में संध्या चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, युवा, शिक्षकों, आशा–आंगनबाड़ी सेविकाओं ,जीविका दीदियों के साथ अन्य महिला मतदाताओं ने भाग लिया।


♦️कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “लोकतंत्र की सशक्तता का आधार जागरूक मतदाता हैं। मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है। आप सभी 11 नवंबर 2025 को अपने घर से बाहर निकलें और निकट के मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हर वोट बहुमूल्य है और हर मतदाता लोकतंत्र का प्रहरी है।”
🔹उन्होंने विशेष रूप से महिला मतदाताओं से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में मतदान की प्रेरणा बनें। “जितनी अधिक महिलाएं मतदान करेंगी, उतना ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा,”
♦️ इस बार निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुगम एवं सुलभ बनाने के लिए
आयोग द्वारा किए गए नवीन नवाचारों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित मतदाताओं को दी गई।
🔹उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला प्रशासन “शत-प्रतिशत मतदान — सीतामढ़ी का अभियान” को साकार करने के लिए निरंतर जनसंपर्क, रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सोशल मीडिया अभियानों के माध्यम से व्यापक जनजागरण कर रहा है।
अंत में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई एवं सभी मतदाताओं द्वारा “शत— प्रतिशत मतदान” का संकल्प लिया गया और लोकतंत्र के इस पर्व को उत्सव की तरह मनाने का आह्वान किया गया।
Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar












