नालंदा में दलित परिवारों के घर तोड़ने का मामला: पप्पू यादव ने की प्रेस वार्ता
नालंदा के रहुई में दलित परिवारों के घर तोड़ने का मामला गरमा गया है। पप्पू यादव ने इस मुद्दे पर प्रेस वार्ता कर सरकार से मांग की है कि गरीबों का घर तोड़ने से पहले उन्हें 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने का पैसा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यहां लोग 65 साल से रह रहे हैं, लेकिन आज उन्हें बेघर करने में सरकार लगी है, क्योंकि वे दलित हैं और गरीब हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि इस मुद्दे को वे सदन में भी उठाएंगे और सरकार से मांग करेंगे कि गरीबों के साथ न्याय किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के पुनर्वास के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए और उन्हें बेघर नहीं करना चाहिए।
इस मामले में भाकपा ने भी प्रदर्शन किया था और सरकार से मांग की थी कि गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान करना बंद किया जाए और स्थायी पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ¹।
#नालंदा #दलित_समुदाय #मानवाधिकार #न्याय #पप्पूयादव












