सिवान में पुलिस जवान की दर्दनाक मौत, शराब तस्करों की टक्कर से गई जान
सिवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में एक दुखद घटना घटित हुई, जहां BSAP-2 डेहरी के जवान 762 मधुप कुमार की वाहन से धक्का लगने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया और दोषियों के विरुद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
दुखद घटना की जानकारी
मधुप कुमार सराय थाना में पदस्थापित थे और विगत रात्रि ड्यूटी के दौरान शराब तस्करों का पीछा कर रहे थे। इसी दौरान छोटपुर गांव में जाकीर साई के घर के समीप एक स्कॉर्पियो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सिवान पुलिस इस दुःखद घटना में शहीद जवान के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।












