खप्टिहाकला खदान से निकल रहे ओवरलोड ट्रक
केन नदी में 56/2 के खदान के ठेकेदारों द्वारा अभी महज दस दिन ही बीते हुए ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी
बांदा । पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहाकला की केन नदी में 56/2 के खदान के ठेकेदारों द्वारा अभी महज दस दिन ही बीते हुए ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है ओवरलोड ट्रक के चलने से जहां एक ओर सड़के ध्वस्त हो रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणो में रामराज, पप्पू, राकेश कुमार, संतोष कुमार,मंजू आदि ने तहसील प्रशासन से ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर मांग की है। अभी करीब एक सप्ताह पहले खप्टिहाकला के मोरंग ठेकेदारों द्वारा केन नदी के दोनों छोरों को बांधकर पुल का निर्माण कर लिया था जिसको लेकर मौके पर पहुंचे खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता व नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम ने पुल को पोकलेन मशीन से तोडकर समतल कर दिया था। अब ठेकेदारों द्वारा ओवरलोड ट्रक निकालकर शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है। इस संबंध में जब तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही की जाएगी। – पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहाकला की केन नदी में 56/2 के खदान के ठेकेदारों द्वारा अभी महज दस दिन ही बीते हुए ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है ओवरलोड ट्रक के चलने से जहां एक ओर सड़के ध्वस्त हो रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीणो में मुकेश कुमार, रामकुमार,बरदानी रामराज, पप्पू, राकेश कुमार, संतोष कुमार,मंजू आदि ने तहसील प्रशासन से ओवरलोड ट्रकों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर मांग की है। अभी करीब एक सप्ताह पहले खप्टिहाकला के मोरंग ठेकेदारों द्वारा केन नदी के दोनों छोरों को बांधकर पुल का निर्माण कर लिया था जिसको लेकर दैनिक आज अखबार ने ब्यापक खबर लिखकर मौके पर पहुंचे खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता व नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम ने पुल को पोकलेन मशीन से तोडकर समतल कर दिया था। अब ठेकेदारों द्वारा ओवरलोड ट्रक निकालकर शासन प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है। इस संबंध में जब तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही की जाएगी।












