बाल विवाह उन्मूलन पर जिला स्तर पर हितधारकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
सीतामढ़ी। बाल विवाह उन्मूलन के लिए जागरूकता, सहयोग और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) कार्यालय के सभा कक्ष में हितधारकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव संजना गांधी ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए सभी विभागों और हितधारकों को मिलकर प्रभावी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाल हित से जुड़े कार्यों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है। कार्यशाला का आयोजन अदिथी संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट की सीनियर मैनेजर पूजा कंडुला और अभिजीत दे ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से बाल विवाह की रोकथाम हेतु विभिन्न रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने वार्ड एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, अनुमंडल स्तर पर टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित करने, रोकथाम के दौरान अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया, इंजंक्शन ऑर्डर, तथा POCSO मामलों में क्षतिपूर्ति (कंपनसेशन) जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एडीएम संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार, अदिथी संस्था की निदेशक परिणीता कुमारी, डीपीएम एजाजूल अंसारी, आईसीडीएस जिला समन्वयक रूपम कुमारी, एलपीओ ओम प्रकाश पांडेय, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, एसोसिएशन फॉर वालंटरी के प्रतिनिधि मो. सारीब, तथा अदिथी संस्था से मनीष कुमार एवं माधुरी सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ—परसौनी के अनील कुमार, रिगा के संजय कुमार, चोरौत के अमित कुमार अमन, बाजपट्टी के संदीप सौरभ और रुन्नी सैदपुर के सुनील कुमार सहित अन्य हितधारक भी कार्यशाला में सम्मिलित हुए।












