बड़हरिया मिरगंज मुख्य सड़क मार्ग पर जगत पूरा गांव के सामने मोटर साइकिल की सीधी टक्कर में एक की मौत
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया मीरगंज मुख्यमार्ग के जगतपुरा सरकारी स्कूल के समीप दो बाइक के आमने सामने टक्कर में एक की मौत हो गई। वही चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी रविन्द्र प्रसाद बताया जाता है। जो ठीकेदारी का काम कर घर वापस लौट रहा था। वही घायल पकवलिया निवासी नरेश यावद और तिलसंडी निवासी अखलाख अहमद, विश्वनाथ कुमार और शाबीर अली बताया जाता है। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम में बड़हरिया मीरगंज मुख्यमार्ग के जगतपुरा सरकारी स्कूल के समीप दो बाइक में भयंकर टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोर था कि बाइक के परचखे उड़ गए। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। इधर ग्रामीणों ने घटना सूचना 112 पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार रविन्द्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य घायलों की हालत नाजुक देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनकी इलाज की गई। वही पुलिस ने पंचनामा बनाकर रविन्द्र प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
ठीकेदारी के रविन्द्र परिवार का करता था भरण पोषण
पकवालिया निवासी मृतक रविन्द्र प्रसाद मकान का ठीकेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था। जो मीरगंज की तरफ से काम को निपटा कर अपने साथी नरेश यादव के साथ घर वापस लौट रहा था तभी जगतपुरा सरकारी स्कूल के समीप दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जैसे ही मृतक ठेकेदार का शव शव पोस्टमार्टम के बाद पकवलिया गांव पहुंचा। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखे नम हो गई। सामाजिक लोग ने परिजनों को ढाढस बढ़ाया और स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।












