बलथरी चेकपोस्ट पर ओवरलोड ट्रक से वसूली का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार
गोपालगंज से ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर अवैध वसूली की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई।
आज 11 दिसंबर 2025 सुबह करीब 9 बजे, ओवरलोड ट्रक से पैसा वसूले जाने की शिकायत ट्रक चालक अतेन्द्र (पिता–सहजादलाल, निवासी–नौकापुर, दनार, मैनपुरी, यूपी) द्वारा थाने में आवेदन देकर की गई।
सूचना पर कुचायकोट थानाध्यक्ष तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की गहन जांच की। मामले की सत्यता सामने आने पर कुचायकोट थाना कांड संख्या 554/25 दिनांक 11/12/25 दर्ज किया गया।एफआईआर नामजद अभियुक्त विवेक साही (पिता–बजरंगी साही, निवासी–बलथरी, कुचायकोट, गोपालगंज) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अन्य तथ्यों की जांच जारी है और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।
कुचायकोट पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध वसूली में संलिप्त किसी भी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।












