गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सम्रहालय सभा कक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक: 16 नवम्बर, 2025
जिला प्रशासन एवं जिला जन सम्पर्क कार्यालय, गोपालगंज के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस – 2025 का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा 0प्र0से0) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष, गोपालगंज में गरिमामय वातावरण में किया गया। इस वर्ष का विषय “Safeguarding Press Credibility Amidst Rising Misinformation” निर्धारित किया गया, जिसका उद्देश्य बढ़ती भ्रामक सूचनाओं एवं फेक न्यूज़ के दौर में मीडिया की विश्वसनीयता, ज़िम्मेदारी और नैतिक पत्रकारिता के मूल्यों को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता तथा जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों, पत्रकार प्रतिनिधियों एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना का तेज़ प्रवाह जहाँ जन-जागरूकता का मजबूत माध्यम है, वहीं मिथ्या सूचना का प्रसार लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए गंभीर चुनौती भी बन रहा है। ऐसे समय में पत्रकारिता का दायित्व और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
जिलाधिकारी, गोपालगंज ने अपने संबोधन में कहा कि—
“पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। प्रेस की विश्वसनीयता तभी बनी रह सकती है, जब तथ्यपरक, निष्पक्ष तथा संवेदनशील रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दी जाए। प्रशासन मीडिया के साथ मिलकर फेक न्यूज़ रोकथाम एवं जन-जागरूकता के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मीडिया एथिक्स, सूचना सत्यापन, डिजिटल सुरक्षा, फेक न्यूज़ पहचान, जनसरोकार आधारित पत्रकारिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के अंत में *जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, गोपालगंज ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा सभी पत्रकारों एवं आमंत्रित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।












