दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 27.20 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक-20.12.25 को दरियापुर थाना को गुप्त प्राप्त हुई कि ग्राम केवटिया के विधान कुमार, पिता-योगेन्द्र राय, दरियापुर बाजार स्थित SBI बैंक एटीएम के बगल में शराब छिपा कर रखा है और बेच रहा है, अविलम्ब आने पर उसे शराब के साथ पकड़ा जा सकता है।
उक्त सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान दरियापुर बाजार स्थित SBI बैंक एटीएम के पास पहुंचकर कर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति एटीएम के बगल से निकलकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। तत्पश्चात पकड़ाये व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति के पास से 27.20 ग्राम गांजा जैसा नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
तदोपरान्त बरामद सामान को विधिवत जप्त किया गया एवं दरियापुर थाना कांड सं०-798/25 दर्ज कर पकड़ाये व्यक्ति विधान कुमार को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
➤ गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:-
- विधान कुमार, पिता-योगेन्द्र राय साकिन-केवटिया, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
- गांजा 27.20 ग्राम ।
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












