पुराने मामले एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
विजयीपुर /(गोपालगंज)
विजयीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक गंभीर आपराधिक मामले के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना कांड संख्या 173/12, दिनांक 18.08.2021 से संबंधित इस मामले में धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120(बी) भादवि के तहत फरार चल रहे अभियुक्त विरेंद्र कुमार, पिता उत्तम प्रसाद, निवासी मठिया, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज को पुलिस ने दबोच लिया।
गोपनीय सूचना और सटीक कार्रवाई के आधार पर की गई इस गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिवत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।












