*गोपालगंज जिला के अंतर्गत आज दिनाक 14.10.2025 को विधान सभा क्षेत्रों में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को जारी है।
आज 99-बैकुंठपुर शून्य, 101 गोपालगंज शून्य, 102 कुचायकोट शून्य104 हथुआ शून्य, तथा 100 बरौली मे 01 श्रीमती सीता देवी दल निर्दलीय के द्वारा नामांकन किया गया तथा 103 भोरे मे 01 प्रीति किनार , दल जन सूरज के द्वारा नामांकन किया गया i
नामांकन की प्रक्रिया निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथि तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र संबंधित निर्वाचक पदाधिकारी (आरओ) के समक्ष निर्धारित तिथि एवं समय में दाखिल कर सकते हैं।
जिला प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।












