दिल्ली ब्लास्ट केस : खगड़िया में रिटायर पोस्टमास्टर के घर NIA की रेड.. लैपटॉप-मोबाइल जब्त
खगड़िया: एनआईए ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की. रविवार को एनआईए टीम ने खगड़िया जिले के मानसी थाना के सैदपुर गांव में रिटायर्ड पोस्टमास्टर अब्दुल हादी के घर में छापेमारी की. इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली. पांच घंटे तक जारी तलाशी में जांच टीम ने एक मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है.दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ सकता है तार: इस छापेमारी की पुष्टि मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने की. हालांकि उन्होंने कहा कि किस मामले में छापेमारी हुई है, इसकी जानकारी नहीं दी. सूत्रों से खबर है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में यह कार्रवाई की गयी है.एनआईए की टीम कार्रवाई में शामिल थी. किस मामले में छापेमारी हुई है, इसकी जानकारी नहीं है. टीम छापेमारी के बाद वापस लौट गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है”- दीपक कुमार, मानसी थाना प्रभारी जांच टीम को करनी पड़ी मशक्कत: जब जांच टीम छापेमारी के लिए पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद टीम ने पुलिस पदाधिकारी के साथ घर को चारो ओर से घेर लिया और दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया. पूरे परिसर में मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. छापेमारी के बाद रिटायर्ड पोस्टमास्टर मो. अब्दुल हादी को एक दिसंबर सोमवार को पूछताछ के लिए पटना बुलाया गया है.5 घंटे तक छापेमारी: जानकारी मिल रही है कि छापेमारी करने के लिए एनआईए की टीम सुबह 3 बजे ही पहुंच गयी थी. 4-5 गाड़ियों में जवान पहुंचे थे. घर को चारो ओर से घिरा देख गांव में सन्नाटा पसर गया था. करीब 5 घंटे तक घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान घर के सदस्य को बाहर निकाल दिया गया था. सुबह के 8 बजे तक छापेमारी चली.लैपटॉप, मोबाइल जब्त: इस दौरान टीम ने लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया. NIA अब जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तकनीकी जांच में जुटी है.कार्रवाई से परिवार भयभीत: इधर, एनआईए की कार्रवाई से मो. अब्दुल हादी डर गए हैं. उन्होंने कहा कि ”आज तक उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. इस कार्रवाई से परिवार भयभीत है.” मो. अब्दुल हादी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिसमें एक यूक्रेन में पढ़ता था जो पटना में रहता है. उनके दो बेटे भी पढ़ाई कर रहे हैं.












