पुलिस अधोसंरचना को नई मजबूती: पटना में अत्याधुनिक रसोई-भोजनालय और 700 क्षमता सिपाही बैरक का उद्घाटन
पटना | 14 दिसंबर 2025
बिहार की पुलिस व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar के कर-कमलों द्वारा नवीन पुलिस केन्द्र, पटना परिसर में केंद्रीकृत रसोई-सह-भोजनालय तथा 700 क्षमता वाले पुरुष सिपाही बैरक का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री Samrat Choudhary की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों के बेहतर आवास, पौष्टिक भोजन और सुविधाजनक कार्य वातावरण से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी, जिसका सीधा लाभ कानून-व्यवस्था को मिलेगा।
नव-उद्घाटित केंद्रीकृत रसोई-भोजनालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिससे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा। वहीं 700 क्षमता वाला सिपाही बैरक अनुशासित, सुरक्षित और सुविधाजनक आवास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।












