वजीरगंज थाना में 11 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार:एसटीएफ टीम और पुलिस बल ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् अमैठी गांव से वजीरगंज पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नक्सल कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् अमैठी से एसटीएफ एवं पुलिस बल ने ग्यारह वर्ष पूर्व से फरार चल रहे नक्सल कांड के एक अभियुक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि नक्सली कांड के मामले में आरोपी राजेश कुमार 11 वर्षों से फरार चल रहा था जिसे एसटीएफ के टीम व पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि नक्सली कांड के मामले में गिरफ्तार आरोपित वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के अमैठी गांव निवासी 33 वर्षीय राजेश कुमार पर वर्ष 2014 में आर्म्स एक्ट, व नक्सल गतिविधि एवं इसके साथ ही लूट मार करने सहीत कई अन्य धाराओं के साथ मामला दर्ज है।
आरोपी की सूचना मिलने एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसटीएफ पुलिस बल के टीम के सहयोग से गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है। जिसे जरूरी कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। इस गिरफ्तारी से नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।












