25 साल से फरार हत्या का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर दिल्ली के रूप नगर इलाके में वर्ष 2000 में सहकर्मी की हत्या के आरोप में 25 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी सतीश यादव को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अक्टूबर, 2000 में घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) घोषित किया गया था। उसे दरभंगा जिला स्थित उसके पैतृक गांव से कई राज्यों में की गई लक्षित छापेमार कार्रवाई के बाद पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में पता चला था कि साजन और सतीश के बीच एक दिन पहले खाने के खर्च को लेकर विवाद हुआ था। साजन ने कथित तौर पर सतीश को थप्पड़ मार दिया था, इसके बाद सतीश ने बदला लेने की धमकी दी थी। अगले दिन साजन मृत मिला और सतीश गायब था। पूछताछ में सतीश ने स्वीकार किया कि झगड़े के बाद गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से साजन पर हमला किया और उसी दिन दिल्ली छोड़कर भाग गया था।












