निगरानी की बड़ी कार्रवाई, राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर में विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी रवि कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर को विशेष निगरानी इकाई कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि हल्का पकड़ी, अंचल साहिबगंज के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार ने दाखिल-खारिज को फाइनल करने के लिए ₹20,000 रिश्वत की मांग की है। 20 हजार रिश्वत लेते धराए शिकायत की जांच और सत्यापन इकाई के अधिकारियों द्वारा किया गया। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 17 सितंबर को पुलिस उपाधीक्षक लव कुमार और पुलिस उपाधीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने कार्रवाई की। टीम ने रवि कुमार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।











