मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के हीर मकरियार में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसको लेकर मृतक की पत्नी शबनम खातून ने अपने ही गांव की एक नामजद व एक अज्ञात सहित दो लोगों को आरोपित करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की। उसने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 5 अक्टूबर 2025 को उसके पति जैनुल अंसारी के साथ मारपीट की गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल सिवान ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना इलाज के दौरान स्थिति कुछ सामान्य हुई तो परिजन उन्हें घर पर लेकर चले आ गए। लेकिन इलाज जारी रहा। इसी बीच उनकी पत्नी शबनम खातून ने 17 अक्टूबर को नौतन थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई। वहीं इलाज के दौरान ही 18 अक्टूबर की रात्रि में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मामले में हीर मकरियार गांव निवासी बाबुद्दीन अंसारी व एक अज्ञात सहित दो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले के छानबीन की जा रही है।











