दरभंगा में अतिक्रमण मुक्त और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
दरभंगा, 11 दिसंबर 2025 – जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण-मुक्त बनाने तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैठक हुई। बैठक में नगर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्षों को लगातार विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। दरभंगा टावर, इनकम टैक्स चौराहा, लोहिया चौक, आदि स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिए विशेष पुलिस टीम के गठन का निर्देश दिया गया।
यातायात नियमों का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों, वाहन चालकों, व्यवसायियों एवं संगठनों से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का दायित्व है, जिससे शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उपस्थित रहे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री विकास कुमार, थानाध्यक्ष तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।











