नौतन में अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद शुरू हुई पैमाइश, पुलिस बल तैनात,
अंचलाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनी
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नौतन बाजार में लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए दो दिन पूर्व में नोटिस देने के बाद शनिवार को अंचलाधिकारी शशि कुमारी के नेतृत्व में पैमाइश का कार्य शुरू हो गया। उनके साथ थाना प्रभारी शशि रंजन एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बता दें कि दो दिन पहले ही प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस चस्पा किया था। नोटिस के बावजूद कई दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर शनिवार को सुबह से ही अंचल के राजस्व कर्मचारी, अमीन और पुलिस बल के साथ पैमाइश शुरू कर दी गई। पैमाइश का कार्य बघौत बाबा स्थान के समीप से शुरू करके मुख्य सड़क और नाले के निर्धारित दायरे को चिन्हित किया जा रहा है। जिन दुकानों, ठेलों एवं अस्थायी-स्थायी निर्माणों का हिस्सा सड़क या नाले की सरकारी जमीन पर आ रहा है, उन्हें चिन्हित कर अंतिम चेतावनी दी जा रही है।अंचलाधिकारी शशि कुमारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्धारित समय के भीतर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बल प्रयोग करते हुए सभी अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटा देगा। साथ ही अतिक्रमण हटाने में होने वाले खर्च की वसूली भी संबंधित अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क, सार्वजनिक पोखरा, सरकारी भूमि और नाले का अतिक्रमण क्षेत्र में जल-जमाव और यातायात की भारी समस्या पैदा कर रहा था, जिसे अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से इस अतिक्रमण की शिकायत की जा रही थी।
नौतन बाजार के व्यापारी इस कार्रवाई को लेकर दो फाड़ में दिखे। कुछ ने प्रशासन के कदम का स्वागत किया, तो कुछ ने अपनी आजीविका पर संकट बताते हुए और समय देने की गुहार लगाई। हालांकि अंचलाधिकारी ने साफ कर दिया कि अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। पैमाइश का कार्य शनिवार देर शाम तक चलता रहा और आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र का सीमांकन पूरा कर नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो सकती है। नौतन थाना प्रभारी शशि रंजन ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।











