बड़हरिया विधान सभा के एनडीए समर्पित जदयू प्रत्यासी को वोट देकर विजई बनाए-मनीष वर्मा
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया विधान सभा के एनडीए समर्पित जदयू प्रत्याशी इंद्र देव सिंह पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों में नेताओं का संघन जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जदयू के कार्यालय नाथनपुरा में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक में मुलाकात कर चुनाव की तमाम गतिविधि की समीक्षा किया। राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने एनडीए कार्यकर्ताओ से बूथ वाइज चुनाव की तमाम जानकारियां लिया। बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के एनडीए समर्पित जदयू प्रत्यासी इंद्रदेव सिंह पटेल ,संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर स्वागत किया। जदयू के प्रदेश महासचिव मनीष वर्मा ने चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरिया विधान सभा के एनडीए समर्पित जदयू प्रत्यासी इंद्रदेव सिंह पटेल को जिताने की अपील की। कहा कि प्रत्याशी की जीत पार्टी की जीत होगी। मौके पर संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, ललन मांझी, नागेंद्र सिंह पटेल, नन्दलाल राम, संदेश कुमार महतो, माधव सिंह पटेल, प्रभुनाथ महतो, मुर्तुजा अली पैगाम, अमीरउल्लाह सैफी, निकेश चंद्र तिवारी, मंटू पटेल, बाल्मीकि प्रसाद कुशवाहा, सतेंद्र सिंह, शहजाद आलम, राजीव रंजन पटेल, डॉ अजय सिंह पटेल, डॉ अजीन सिंह पटेल सहित एनडीए समर्पित कार्यकर्ता शामिल थे।












