मनिहारी पुलिस की शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार
मनिहारी/कटिहार।
मनिहारी थाना क्षेत्र में देसी शराब के खिलाफ हुई दो बड़ी कार्रवाई में तीन और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।भेड़ियाही मोड़ के पास संध्या गस्ती के दौरान वाहन चेकिंग में एक मोटरसाइकिल से कुल 10 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इस मामले में गौतम कुमार यादव (30), सुरेंद्र कुमार यादव (34), और मोहम्मद दाऊद (21) को गिरफ्तार किया गया। तीनों मिलिक पोखरकन्ना वार्ड नंबर 07 के निवासी हैं। थाना में इनके खिलाफ कांड संख्या 257/25 दिनांक 11/10/25 दर्ज कर धारा 30(a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।दूसरी गिरफ्तारी बाघमारा सूर्य मंदिर के पास हुई, जहां मिलन यादव पिता स्वर्ग नन्कु यादव को 61 लीटर देसी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। उसकी पुलिस ने मनिहारी थाना कांड संख्या 257/25 दिनांक 12/10/25 में धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।इस कार्रवाई में एसआई सुभाष चौधरी एवं एएसआई विनोद कुमार राय का योगदान रहा।यह कार्रवाई क्षेत्र में शराब की तस्करी एवं अपराध को रोकने के लिए पुलिस की ठोस पहल के रूप में देखी जा रही है।












