थावे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आर्म्स एक्ट के अप्राथमिकी अभियुक्त को दबिश देकर किया गिरफ्तार
गोपालगंज से ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
थावे थानांतर्गत पुलिस ने बुधवार देर रात विशेष छापेमारी अभियान चलाकर आर्म्स एक्ट के एक अप्राथमिकी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी मनोरंजन कुमार उर्फ गडासी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि आरोपी पूर्व दर्ज कांड में लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रात में ही कार्रवाई करते हुए उसे काबू में कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।
छापेमारी टीम में स्थानीय पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।











