मधुबनी में हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार
मधुबनी जिले के सकरी थानांतर्गत भवानीपुर पछियारी बधार स्थित एक खेत से 24 नवंबर 2025 को एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जाँच के बाद मृतक की पहचान अजीत मंडल उर्फ गुड्डू के रूप में की गई।
पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा गठित SIT टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि हत्या का कारण जमीन खरीद-बिक्री में पैसों का विवाद तथा अभियुक्त आनंद मंडल की माता के साथ मृतक का अवैध संबंध था।
दोनों अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई।












