शराब के साथ लग्जरी वाहन जब्त, शराब तस्कर फरार
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक लग्जरी गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि शुक्रवार को भोर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब से लदी एक ब्रेजा गाड़ी उत्तर प्रदेश से बिहार में सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई तथा गस्ती करने निकली टीम ने सभी मार्गों पर वाहन जांच करने लगी। इसी बीच तिवारी टोला गांव के पश्चिम बंकुल पुल के समीप उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही लग्जरी गाड़ी दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने तलाशी के लिए रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख चालक गाड़ी को सड़क पर ही खड़ा कर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल हो गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन की जांच की, तो उसमें से भारी मात्रा में देशी शराब पाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा शराब के साथ वाहन को जब्त कर थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि जब्त ब्रेजा वाहन से 324 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन व चेचिस नम्बर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।












