पुनपुन में लूट का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार:ब्लेड से हमला कर लूटा गया सोने का लॉकेट भी बरामद
पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सोने का लॉकेट भी बरामद कर लिया है। यह घटना अलाउद्दीन चक गांव में शनिवार शाम को हुई थी। अपराधियों ने ब्लेड से किया हमला शनिवार शाम करीब 7 बजे अलाउद्दीन चक से पुनपुन स्टेशन जाने वाली सड़क पर अलाउद्दीन चक निवासी सुरेश साहनी (पिता प्रदीप साहनी) पर तीन अज्ञात अपराधियों ने ब्लेड से हमला कर दिया था। अपराधियों ने उन्हें जख्मी कर उनके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और फरार हो गए।घटना की सूचना रविवार सुबह करीब 10 बजे पुनपुन थाना को दी गई। थाना प्रभारी बेबी कुमारी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने कुछ ही घंटों में तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज,गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अलाउद्दीन चक, पुनपुन, पटना निवासी विक्रम कुमार (25 वर्ष) पिता शिवजी पासवान, धीरज कुमार (20 वर्ष) पिता पप्पू राम, और मिथिलेश कुमार (25 वर्ष) पिता दिनेश राम के रूप में हुई है।पुनपुन थाना प्रभारी बेबी कुमारी ने बताया कि इन तीनों अपराधियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।












