गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
606 ली0 देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार एवं मोटरसाइकिल जप्त
गोपालगंज जिला के भोरे थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बिलरूआ स्थित फिल्ड के पास से एक मोटरसाइकिल पर 120 ली0 देशी शराब के साथ विगु गोड पे० हरिलाल गोड सा० ईमिलिया थाना भोरे गिरफ्तार एवं भोरे थाना अंतर्गत ग्राम रामनगर मक्का खेत से 468 ली० बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया है। बिहार पुलिस आए दिन शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करती है फिर भी शराब तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोंक कर अपना खेल खेलने की फिराक में लगे रहते है,आखिरकार बिहार पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चलती हर हाल में बिहार पुलिस वैसे कारोबारी को गिरफ्तार कर ही लेती है












