आंगनबाड़ी केदो पर बनी रंगोली जलाएं दीप वोटो को किया जागरूक
गोपालगंज.
विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर डीएम श्री पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर स्वीप कोषांग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में आंगनबाड़ी सेविकाएं भी बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. बुधवार को समेकित बाल विकास परियोजना के निर्देश पर जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली तथा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. थावे प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर यह दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने मिलकर आंगनबाड़ी केंद्र को सजाया, रंगोली बनाई तथा दीप जलाए. दीप से छह नवंबर की आकृति भी बनाई. पोषक क्षेत्र के पुरुष व महिलाओं को आमंत्रित करके उन्हें मतदाता शपथ भी दिलाया. अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता बने और 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट जरूर करें. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया की मतदाता जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आगे भी चलते रहेंगे.












