खेत नहीं पटाने पर मजदूर की पिटाई,घायल युवक को सदर अस्पताल किया गया उपचार
पुलिस की चुप्पी बढ़ा रही सवाल — दबंग आरोपी से पीड़ित परिवार दहशत में
विजयीपुर/ गोपालगंज
गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के मारड़ गांव में खेत पटाने से इंकार करने पर मजदूर की बेरहमी से पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सुनील राम, पिता श्याम बलि राम, को परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना को 3–4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन की तरफ से एक भी प्रेस रिलीज जारी नहीं की गई है ,सूत्रों के अनुसार आरोपी बेहद दबंग किस्म का व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसके चलते पीड़ित परिवार गहरी दहशत में है। परिवार को आशंका है कि कहीं पुलिस संरक्षण में इस मामले को दबाने की कोशिश न की जाए।
फिलहाल पुलिस की चुप्पी और आरोपी की बेखौफी लोगों में नाराजगी का कारण बनी हुई है।,हालांकि इस विषय पर जब थाना प्रभारी रविशंकर कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा!











