विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से कटेया पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कटेया पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च किया। कटेया थाने के सब इंस्पेक्टर रामचंद्र तिवारी के नेतृत्व में सबसे अधिक सीआरपीएफ के जवानों और बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव चौक चौराहा और मतदान केदो का दौरा करने के क्रम में फ्लैग मार्च किया गया। बता दें कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य असामाजिक तत्वों को चेतावनी देने के साथ-साथ आप मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा जगाना था। जानकारी के अनुसार पुलिस का फ्लैग मार्च चौक चौराहा के अलावा क्षेत्रो में भी किया गया ताकि आम मतदाता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।
वही कटेया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केदो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस वालों की तैनाती की गई है इसके अलावे थाना क्षेत्र में ड्रोन निगरानी क्विक रिस्पांस टीम 24 घंटे अलर्ट है तथा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई संदिग्धो से बंड भरवाया गया है यूं कहे तो थानाध्यक्ष के अनुसार मतदाता भय मुक्त माहौल में मतदान करें। अंत में थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा












