गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कनिया- बहुरिया बूथ पर जाइ, जाके अपन वोट गिराई…
- जीविका दीदियां गीत गाकर लोगों को कर रही जागरूक
गोपालगंज.
वोटर जागरूकता को लेकर जीविका की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रंगोली बनाकर मेहंदी, रचाकर, जागरूकता रैली निकालकर तथा मतदाताओं को शपथ दिलाकर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. गुरुवार को पंचदेवरी प्रखंड के मझवलिया में एक अलग ही दृश्य देखने को मिला. यहां बंधन जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं टोली बनाकर गांव में निकली थी और जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए स्लोगनों को गीत के लय में गा रही थी. गीत गाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही थी.
“कनिया बहुरिया बूथ पर जाइ- जाके अपन वोट गिराई”, “गोपालगंज जगमग हो जाई- 6 नवंबर के वोट गिराई” जैसे भोजपुरी स्लोगनों को जब जीविका दीदियां गीत के लय में गाने लगी, तो गांव के लोग देखने लगे. जीविका दीदियों ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि 6 नवंबर को सब काम छोड़कर पहले बूथ पर पहुंचे और अपना वोट दें, क्योंकि यह आपका अधिकार है. कार्यक्रम में दर्जनों जीविका दीदियां मौजूद रही













