खलवां में जीरादेई विधायक ने परिवार संग किया मतदान
रिपोर्ट -फिरोज अंसारी

सिवान /नौतन (अखण्ड भारत न्यूज)6-11-2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान निवर्तमान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ उत्साहपूर्वक वोट डाला। बुधवार को उन्होंने अपने गांव खलवां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 44 पर अपनी पत्नी, पुत्री, पुत्र और अन्य परिवारजनों के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। सभी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेते हुए मताधिकार का प्रयोग किया।
विधायक कुशवाहा ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में आत्मविश्वास जताया कि उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए हैं और पुलिस प्रशासन को उकसाकर उनके समर्थकों के घरों पर छापेमारी करवा रहे हैं, जिससे लोगों को परेशान किया जा रहा है। फिर भी, वे दावा करते हैं कि बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे। विधायक का कहना था कि जनता का समर्थन उनके साथ है और यह छापेमारी केवल विरोधियों की हताशा को दर्शाती है। इस अवसर पर विधायक की छोटी पुत्री उजाला कुमारी ने पहली बार मतदान किया, जो उनके लिए यादगार पल था। उजाला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। सबसे बड़ी खुशी यह है कि उन्होंने अपना पहला वोट अपने पिता को जीत दिलाने के लिए दिया। परिवार के इस सामूहिक मतदान ने लोकतंत्र की मजबूती को प्रदर्शित किया। क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने माहौल को गरमाया हुआ है।












