नौतन के रामनगर में अंतरराज्यीय कुश्ती दंगल का आयोजन
विभिन्न प्रान्तों के पहलावनो ने लिया हिस्सा
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट

प्रखंड के रामनगर गांव में महावीरी पूजन के अवसर पर अंतरराज्यीय कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। महावीरी पूजन लगभग 75 वर्ष से बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है तथा यहां कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है। महावीरी पूजन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में मेले का आयोजन किया जाता है। कुश्ती में यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, नेपाल के नामी पहलावनों ने भाग लिया। कुश्ती दंगल का उद्घाटन पूर्व मुखिया शंभुनाथ सिंह, बंटी सिंह, डाक्टर पवन सिंह ने संयुक्त रूप से पहलावनो से परिचय प्राप्त कर किया। कुश्ती दंगल में नेपाल, यूपी के मध्य प्रदेश व राजस्थान के पहलवानो का दबदबा रहा। दंगल की शुरुआत में मध्य प्रदेश के शैलेश पहलवान व राजस्थान के शैतान सिंह के बीच जमकर मुकाबला हुआ, जिसमें शैलेश पहलवान की जीत हुई। बक्सर के मोनू पहलवान व मध्य प्रदेश के भीम पहलवान की कुश्ती में मोनू ने भीम को पटखनी देकर इनाम अपने नाम कर लिया। वहीं नेपाल के हरिहर थापा पहलवान व मध्य प्रदेश के विनोद पहलवान के बीच दमदार मुकाबले में हरिहर थापा ने जीत हासिल किया। इनके अलावा दंगल में हलचल पहलवान, मोहित पहलवान, कालू पहलवान, शमशेर पहलवान, मुन्ना टाइगर, विक्की, सोनू, बब्लू, मोन्ती, रवि, वकार, रिजवान, लकी थापा, फैसल, छोटु, परवेज, बाबा नायक, ठाकुर जल्लाद सिंह, अंकित आदि पहलवानों की भी कुश्ती काफी दिलचस्प रही। पूर्व मुखिया शंभुनाथ सिंह के द्वारा पहलवानों को दूध पीने के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई। कुश्ती दंगल के आयोजन को देखने के लिए बिहार व उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों की भीड लगी रही। वहीं दंगल के अंत में प्रतियोगिता में विजेता एवं उप-विजेता को पुरस्कृत किया गया।












